जय सीताराम जी भक्तो इस वेबसाइट का निर्माण श्री सीताराम जी की कृपा से हुआ है हमारा सपना था श्री बाला जी महाराज की महिमा एवं उनके चमत्कार की महिमा हम से वेबसाइट के द्वारा करे। यहाँ पे सभी भक्तो को सिंगल क्लिक पे सारी डिटेल्स मिल जाये। हम सभी ने अपना पूर्ण प्रयास किया है कि आप तक सारी इनफार्मेशन पहुँच सके। फिर यदि हमने कोई त्रुति की हो तो क्षमा करे जी। ये वेबसाइट ऑफिसियल नही है ये हम सब भक्तो एक बहुत छोटा सा प्रयास है कि आप सभी तक श्री बाला जी महाराज की सारी जानकारी पहुचाने का। आप किसी भी समय दिए हुए नंबर्स पे कॉल कर सकते है। सेवक टीम आपका सहयोग करने का पूरा प्रयास करेगी । आपका कोटि कोटि धन्यवाद जी जोकि अपने वेबसाइट की सारी जानकारियां पढ़ी।
नोट : यह वेबसाइट मेहदीपुर बालाजी ट्रस्ट की नही है ये हम सेवको का एक छोटा सा प्रयास है जिससे सभी भक्तो तक उचित जानकारी प्राप्त हो सके। कृपया VIP दर्शन और ट्रस्ट से सम्बंधित किसी भी शिकायत के संबंध में सम्पर्क न करे।